How to Convert 4G Phone/SIM to 5G in Hindi - दोस्तों आज में कमाल की ट्रिक
आपको बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बिना
App के Convert 4G Phone to 5G कर सकते हैं आसानी के साथ. Convert 4g to 5g बहुत ही आसान है. Convert jio 4g to 5g को आप पाँच मिनिट में
कर सकते हैं. तो चलिये जल्दी से जान लेते हैं how to convert 4g mobile/sim to 5g हिंदी में.
4G फ़ोन/सिम को 5G में कैसे बदलें in Hindi
तो दोस्तों आप लोग अपने 4G फोन को आसानी से %g में बदल सकते हैं और सभी दोस्तों को चौंका सकते हैं. ये How to Convert 4G Phone/SIM to 5G in Hindi ट्रिक केवल मनोरंजन के लिए है जिसको यूज करके आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स को उल्लू बना सकते हैं. दोस्तों 4G को 5G में बदलना नामुनकिन है क्योंकि 4G नेटवर्क अलग है और 5G अलग. दोस्तों ऐसी कोई भी ट्रिक नहीं बनी हुई है जिसके यूज से 4G, 5G की जगह ले सके और यदि इस तरह का कोई दावा करता है तो आप उसकी बातों में न आएं.
![]() |
how-to-convert-4g-phone-sim-to-5g-in-hindi |
How to Convert 4G Phone/SIM to 5G in Hindi
दोस्तों आज कल तो 4g का जमाना
है और 5G को आने में अभी काफी समय है पर सभी के कानों में धीरे धीरे से 5G की बातें
सुनाई देने लगी हैं और हम अभी से उसका इन्तजार करने लगे हैं कि कब 5G SIM/Phone आये और हम फास्ट इंटरनेट का
यूज करने लगें. यदि में आज ही आपका ये इन्तजार ख़त्म कर दूं तो कैसा रहेगा. यदि आप इस
पोस्ट को अंत तक पढ़ते हैं तो आपका इन्तजार जरूर खत्म होगा.
आप लोग कभी न कभी तो सोचते
ही होंगे की या दिमाग में ये ख्याल आता होगा कि क्या ऐसी कोई ट्रिक है जिससे हम 4G फ़ोन/सिम को 5G कैसे बनायें या फिर 4G फ़ोन/सिम को 5G में कैसे बदलें. तो आप
जो सोच रहे थे वो आज में पूरा करूँगा. में आपको एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा की आप आसानी से
convert 4g mobile/sim to 5g कर सकते हैं.
अब देर न करें सीधे जान लेते हैं की 4G फ़ोन/सिम
को 5G कैसे बनायें - How to Convert 4G
Phone/SIM to 5G in Hindi.
4G फ़ोन/सिम को 5G में कैसे बदलें in Hindi
इस ट्रिक से आप अपने 4G स्मार्टफोन
को 5G में यूज कर सकते हैं या 4G सिम को 5G में उपयोग कर सकते हैं, बस पढ़ते रहिये –
स्टेप 1 - सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन कर लीजिये.
स्टेप 2 - सेटिंग में आने के बाद आपको notification and status bar पर क्लिक
करना है, जैसा की इमेज में भी दिया गया है.
स्टेप 3 - notification and status bar पर आने के बाद आपको Edit carrier
name पर क्लिक करना है और जो भी सिम का नाम डला हो उसे हटा कर सिम का नाम और साथ में
5G लिख देना है.
जैसे मान लीजिए वहां पर Jio
4G या Airtel 4G लिखा हुआ है तो आपको Jio 5G या Airtel 5G लिख देना है बस. ये आप
SIM 2 में भी कर सकते हैं.
स्टेप 4 - इतना करने के बाद आपको show carrier name में जाना है और only
show in status bar को सेलेक्ट करना है.
जैसे ही आप बताई हुई विधि को
पूरा कर लेते हैं तो आप देखेंगे कि आपको जंहा 4G लिखा आ रहा था वहीँ पर आपको 5G दिखेगा.
- Android Tutorial 11 Best Android Tricks 2018 जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे
- 5 Useful YouTube Tips and Tricks in Hindi (Secret youtube tricks)
तो दोस्तों आप लोग अपने 4G फोन को आसानी से %g में बदल सकते हैं और सभी दोस्तों को चौंका सकते हैं. ये How to Convert 4G Phone/SIM to 5G in Hindi ट्रिक केवल मनोरंजन के लिए है जिसको यूज करके आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स को उल्लू बना सकते हैं. दोस्तों 4G को 5G में बदलना नामुनकिन है क्योंकि 4G नेटवर्क अलग है और 5G अलग. दोस्तों ऐसी कोई भी ट्रिक नहीं बनी हुई है जिसके यूज से 4G, 5G की जगह ले सके और यदि इस तरह का कोई दावा करता है तो आप उसकी बातों में न आएं.
धन्यवाद,
0 comments: