Internet Set Top Box in Hindi - दोस्तों क्या आप टीवी देखने
के शौकीन हैं और हर माह रिचार्ज करके परेशान हो चुके हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
क्योंकि आपकी इस परेशानी का हल इसी पोस्ट में है. यदि आप टीवी पर ज्यादा समय गुजारते
हैं तो में आज आपके लिए ऐसी खबर लेके आया हूँ की आप खुश हो जाएंगे क्योंकि आप मुफ्त
में वो सब देख सकते हैं जो आप लोग पैसे देकर देखते हैं वो भी हर महीने.
![]() |
Internet Set Top Box in Hindi |
Internet Set Top Box in Hindi
जब से जिओ कंपनी मार्केट में
आई है तब से इंटरनेट बिलकुल फ्री हो गया है और बाकी कंपनियों की जैसे बुरी गत है. जिओ
सिम के बाद अब रिलायंस जिओ अपनी डीटीएच सेवा भी जल्द लाने की तैयारी में है जिसकी खबर
से बांकी के प्रोवाइडर्स की तो हालत पतली होने लगी है. इसी के चलते एक और खबर मार्किट
में आयी है कि एक नए सेट टॉप बॉक्स को लांच किया गया है
जिसके आने से डीटीएच जगत में खलबली मच गयी है.
इस नए सेट टॉप बॉक्स में जिंदगी
भर के लिए 150 चेनल बिलकुल मुफ्त दिए जाएंगे. एक बड़े न्यूज़ के अनुसार ये नया सेट टॉप
बॉक्स कई नए फीचर्स से लैस है और सबसे खास बात इसमें आप इंटरनेट को भी कनेक्ट कर कुछ
भी चला सकते हैं. इसी खास फीचर्स की वजह से इसे इंटरनेट सेट टॉप बॉक्स नाम दिया गया है.
इसको आप सीधे इंटरनेट से जोड़कर लाइव 1000 से भी ज्यादा चेनल्स का लाभ ले सकते हैं और
बिना इंटरनेट के आप 150 चेनल्स का आनंद ले सकते हैं.
Internet Set Top Box की कीमत और फीचर्स
इस नए सेट टॉप बॉक्स को भारत
का सबसे छोटा सेट टॉप बॉक्स कहा जा रहा है जिसको आप आसानी से अपनी जेब में भी रख सकते
हैं. इंटरनेट सेट टॉप बॉक्स को आप अपनी
जेब में रखकर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते है और इंटरनेट से जोड़कर फ्री
में टीवी के चैनल्स का आनंद ले सकते हैं. इसमें वाई-फाई जैसे बढ़िया फीचर्स भी मौजूद
हैं जिससे कहीं पर भी इंटरनेट का लुफ्त उठाया जा सकता है.
इंटरनेट सेट टॉप बॉक्स आपको यूएसबी डोंगल के लिए यूएसडी पोर्ट मिलेगा साथ ही
एन्टीना पोर्ट, आरसी केबल पोर्ट और HDMI के पोर्ट भी दिए गए हैं जिसकी सहायता से आप
इसको आसानी से किसी भी अन्य टीवी से जोड़ सकते हैं. इस सेट टॉप बॉक्स को इंटरनेट से
जोड़ने के लिए वाई-फाई और लेन केबल दी गयी है. इसकी कीमत की बात करें तो इसको बाजार
से आप 1500 रुपये में खरीद सकते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स -
इंटरनेट सेट टॉप बॉक्स आपको कैसा लगा ये आप कमेंट करके जरुर बताएं और इसी तरह की नयी और मजेदार टेक न्यूज़ के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें ताकि जैसे ही कोई नयी पोस्ट पब्लिश हो आपको सबसे पहले जानकारी मिले. यदि पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें.
धन्यवाद,
0 comments: